नयी दिल्ली। कोरोना संक्रमण से देश में फिलहाल राहत कि खबर है। पिछले 24 घंटों में 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि इसकी तुलना में 11 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इस बीच देश में सोमवार को 59 लाख 08 हजार 440 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब नौ करोड़ आठ लाख 16 हजार 356 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,126 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 43 लाख 77 हजार 113 हो गया है।
इसी दौरान 11,982 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 75 हजार 086 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 2,188 घटकर 1,40,638 रह गये हैं। इसी अवधि में 332 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 61 हजार 389 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.41 फीसदी, रिकवरी दर 98.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 994 घटकर 71938 रह गये हैं। राज्य में 6136 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4914993 हो गयी है।
इसी अवधि में 262 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 33978 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 877 घटकर 17281 रह गये हैं जबकि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140403 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1555 घटकर 6460663 रह गयी है।