गर्भगृह में फोटो शूट लाइव प्रसारण अनुचित: हरदा 

भविष्य में कैसे किसी से कहा जाएगा कि गर्भगृह में आप कैमरा लेकर नहीं जा सकते

  • धीरे-धीरे लोग दूसरी परंपराओं, मान्यताओ को तोड़ेगे, उत्तराखंड को फैसला करना है
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश  रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर गर्भ गृह में फोटो शूट और पूजा  अनुष्ठान के सीधे प्रसारण को अनुचित बताया है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट में कहा है कि उन्हें अपने मंदिरों की परंपराओं पर भी अभिमान है। शुक्रवार को उनके अभिमान को चोट पहुंची है। वह प्रधानमंत्री का आदर करते हैं।
लेकिन गर्भगृह से जिस तरीके से पूजा का प्रसारण किया गया, उसने उन्हें कल से ही बड़ी उहापोह में डाला है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने गर्भगृह से प्रसारण करवाया।
 शिव के सामने तो सारे भक्त बराबर हैं, भविष्य में कैसे किसी से कहा जाएगा कि गर्भगृह में आप कैमरा लेकर नहीं जा सकते। आप मोबाइल लेकर नहीं जा सकते।
आप रिकर्डिंग नहीं कर सकते। फिर धीरे-धीरे लोग दूसरी परंपराओं व मान्यताओं को भी तोड़ेंगे, तो उत्तराखंड को फैसला करना है कि यह उचित हुआ या अनुचित हुआ! हरीश रावत ने कहा कि उनकी नजर में ये अनुचित हुआ, वह अपनी भावना व्यक्त कर चुके हैं और उत्तराखंड को समर्पित कर रहे हैं।

Leave a Reply