नयी दिल्ली । महाराष्ट्र के अहमद नगर के सिविल अस्पताल में आज शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसमें दस मरीजों की मौत हो गई है और दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने बताया कि यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ है।
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि आईसीयू में करीब साढ़े ग्यारह बजे आग लगी और देखते ही देखते पूरे कक्ष में फैल गई। कक्ष में करीब 25 कोविड मरीज भर्ती थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदनगर अस्पताल में आग लगने से हुये हादसे में मरीजों की मौत पर दुख जताया है।
अधिकारियों ने बताया कि मरीजों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बतायी गई है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है और लापरवाही पाये जाने पर इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मुश्रीफ अहमद नगर के संरक्षक मंत्री है।