प्रधानमंत्री मोदी ने नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ मनाई दीपावली

जम्मू । प्रधानमंत्री मोदी साल 2014 से लेकर अब तक हर वर्ष जवानों के साथ दीपावली मानते रहे हैं। अपनी इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए उन्होंने गुरुवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे।

देखें वीडियो-

प्रधानमंत्री जम्मू तकनीकी हवाईअड्डे से नौशेरा पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई और मिठाई तथा फल बांटे।

मोदी ने देश की रक्षा करने के लिए और बहादुरी से दुश्मनों से लड़ने के लिए जवानों की सराहना की।

उन्होंने इस दौरान जमकर जवानों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानमंत्री नौशेरा में करीब तीन घंटे तक सैनिकों के साथ रहेंगे और सेना के कमांडरों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे सहित सेना के शीर्ष कमांडरों द्वारा प्रस्तुत एक ब्रीकिंग के दौरान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर जनरल नरवणे बुधवार को राजौरी-पुंछ पहुंचे और उन्होंने खुद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा स्थिति की जायजा लिया था। इससे पहले साल 2019 में प्रधानमंत्री ने राजौरी में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी।

गौरतलब है कि पुंछ के मेंढर के भाटा दूरियां वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान को शुरू हुए गुरुवार को 25 दिन हो गए। इसमें सेना के नौ जवान भी शहीद हो गए हैं।

Leave a Reply