40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ने की बैठक

नई दिल्ली। कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में टीकों का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने की जरूरत रेखांकित की और इस संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए धार्मिक नेताओं की मदद लेने पर जोर दिया।

उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा, कोविड रोधी टीकों को लेकर जागरूकता फैलाने और अफवाहों को दूर करने के लिए आप स्थानीय धार्मिक नेताओं की मदद ले सकते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल रहे जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ये 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत अन्य राज्यों से हैं।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण की कवरेज को बढाने के लिए अब हर घर में दस्तक देने की रणनीति अपनानी होगा। उन्होंने कहा , अभी तक आप सभी ने लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और वहां सुरक्षित टीकाकरण के लिए प्रबंध किए।

अब हर घर टीका, घर-घर टीका, इस जज्बे के साथ आपको हर घर पहुंचना है। हर घर पर दस्तक देते समय, पहली डोज के साथ-साथ आप सभी को दूसरी डोज पर भी उतना ही ध्यान देना होगा।

क्योंकि जब भी संक्रमण के केस कम होने लगते हैं, तो कई बार अर्जेन्सी वाली भावना कम हो जाती है। लोगों को लगने लगता है कि, इतनी भी क्या जल्दी है, लगा लेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा, वे पिछले अनुभव के आधार पर सूक्ष्म स्तर पर रणनीति बनाये और कमियों को दूर करने के उपाय करें।

आपको अपने जिले को राष्ट्रीय औसत के निकट लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ रणनीति बनानी होगी। आपको उन लोगों से संपर्क बनाना होगा जिन्होंने अभी तक दूसरी खुराक नहीं ली है और उसे टालते आ रहे हैं।

Leave a Reply