देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मुनस्यारी-कौसानी मार्ग पर एक अनियंत्रित वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और अन्य सात घायल हो गए। जानकारी मिली है कि मरने वालों में सभी बंगाल के पर्यटक हैं।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की ललिता दास नेगी ने बताया कि आज सुबह कपकोट क्षेत्र के फरसाली के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया।
सूचना मिलने पर स्थानीय एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन टेम्पो ट्रैवलर था, जो मुनस्यारी से कौसानी की ओर जा रहा था। इसमें 12 लोग सवार थे। फरसाली के पास वाहन अनियंत्रित होकर 30-40 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।
उन्होंने बताया कि मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य सात घायल हो गए। सभी को खाई से बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो पुरुष और तीन महिलायें है, जिन्हें खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। सभी मृतक पश्चिम बंगाल के निवासी बताये गये हैं।