समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी ने दिए जांच के आदेश

आर्यन खान को रिहा करने के मामले में 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप

मुंबई। समीर वानखेड़े के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सतर्कता जांच के आदेश दिए गये हैं। आर्यन खान को रिहा करने के मामले में गवाह के माध्यम से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है, मैं समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहा हूं. यह पूछे जाने पर कि क्या वानखेड़े इस पद पर बने रहेंगे, सिंह ने कहा- “अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हमने अभी जांच शुरू की है।

मुंबई एनसीबी के अधिकारियों ने जांच एजेंसी के खिलाफ आरोपों पर एनसीबी के महानिदेशक को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह, जो एनसीबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी हैं, को वानखेड़े पर विजिलेंस जांच की आंतरिक जांच का जिम्मा सौंपा जाएगा।

Leave a Reply