लापता पांच बंगाली पर्यटकों की मौत, मिला शव

स्थानीय गाइड अभी भी लापता

नैनीताल। बागेश्वर के सुंदरढूंगा ग्लेशियर के दौरे पर गये पांचों बगाली पर्यटकों की मौत हो गयी है।

पर्वतारोही दल ने पांचों पर्यटकों के शव ढूंढ निकाले हैं और उनके साथ दौरे पर गया स्थानीय गाइड अभी भी लापता है।

बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में लगातार मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर राहत एवं बचाव अभियान में सफल नहीं हो पाया।

प्रशासन की ओर से देहरादून से बुलाये गये पवर्तारोहियों के एक दल को सुंदरढूंगा ग्लेशियर के दौरे पर भेजा गया। कुछ सदस्यों को हेलीकाप्टर से सुंदरढूंगा ग्लेशियर के जतोली-कठेलिया में उतारा गया।

सोमवार को बचव अभियान चलाया गया। उन्होंने आगे बताया कि पर्वतारोही दल ने पांचों पर्यटकों के शवों को खोज निकाला है। शव अलग-अलग स्थानों से मिले थे। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटकों का गाइड अभी भी लापता है।

तोमर ने बताया कि सुंदरढूंगा ग्लेशियर में भारी हिमपात होने के कारण आज शवों को नीचे नहीं लाया जा सका है। मौसम साफ होने पर शवों को नीचे लाया जायेगा।

साथ ही लापता गाइड को भी खोजने के लिये भी अभियान चलाया जायेगा। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि दल के सदस्य सभी शवों को सुंदरढूंगा ग्लेशियर के ऊंचाई वाले इलाके से निचले वाले हिस्से में लेकर आयेंगे और इसके बाद हेलीकाप्टर से रेस्क्यू कर कपकोट लाया जायेगा। आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को बंगाल भेजा जाएगा।

Leave a Reply