देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने बताया कि रविवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जामुनवाला में करवा चौथ के पवित्र त्यौहार के मौके पर ऋषिका देवी (वार्ड मैम्बर) के निवास स्थान पर क्षेत्र की महिलाओं के साथ भजन कीर्तन गाये और उपस्थित महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी ।
लक्ष्मी ने कहा कि माताओं और बहनों के लिए करवा चौथ केवल एक व्रत नहीं वरन यह एक विश्वास है जो सात जन्मों तक पति-पत्नी को अटूट बंधन में बांधे रखता है ।
लक्ष्मी ने कहा कि आज कांग्रेस शासित राज्यों ने महिलाओं के लिए तमाम घोषणाएं करी हैं परंतु दुर्भाग्यपूर्ण उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी घोषणा नहीं की गई ।
लक्ष्मी ने कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए कई सालों से कई कदम उठा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देती आयी हूं और आगे भी देती रहूंगी ।
इस कार्यक्रम में सावन शर्मा,ऋषिका(वार्ड मेम्बर),सपना,भावना,प्रतिमा,पूजा,प्रियंका, रीता, सुषमा,राजीव कोठारी, रजनी,राकेश शर्मा(पूर्व प्रधान),रघुवीर, बीना देवी,माया देवी,कविता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।