नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल फिर से 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी जारी रहने के कारण घरेलू स्तर परपेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गयी।
राजधानी दिल्ली मेंंपेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को इन दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी।
मुंबई में पेट्रोल 113.12 और डीजल 104 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा
आज की बढोतरी के बाद मुंबई मेंपेट्रोल 113.12 रुपये और डीजल 104 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मेंपेट्रोल सबसे महंगा 115.90 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 105.27 रुपये प्रति लीटर पर, पटना मेंपेट्रोल 110.84 रुपये और डीजल 102.57 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू मेंपेट्रोल 110.98 रुपये और डीजल 101.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
रांची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। पेट्रोल 101.56 रुपये और डीजल 101.27 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा मेंपेट्रोल 104.42 रुपये और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों मेंपेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।
इस महीने में अब तक 23 दिनों में से 18 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 5.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ।
सप्ताहांत पर कल अमेरिकी बाजार में तेजी रही। ब्रेंट क्रूड 0.92 डॉलर की बढ़त के साथ 85.53 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.09 डॉलर चढ़कर 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पिछले सप्ताह भी इन दोनों में करीब तीन फीसदी की तेजी देखी गयी थी।
तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली मेंपेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।