केंद्रीय गृहमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। शाह ने करीब दो घंटे सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया।

शाह ने सुबह 09.45 से 12.30 बजे तक देवप्रयाग, पौड़ी, रामनगर, रामगढ़, रुद्रपुर और हल्द्वानी का हवाई सर्वेक्षण किया और हालात का जायजा लिया।

केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में ही चेतावनी जारी करने के कारण स्थिति को समय से नियंत्रित कर लिया गया।आपदा के दौरान किसी पर्यटक की मृत्यु नहीं हुई है और 3500 लोगों को सकुशल बचाया गया है।

केंद्र और राज्य सरकार की 17 टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। श्री शाह ने राज्य अतिथि गृह में राहत कार्य में लगे विभागों के अधिकारियों से स्थिति पर मंथन किया।

उन्होंने कहा कि संकट के समय में केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिलते ही हमने सेना और एनडीआरएफ को समय पर भेज दिया था, जिससे राज्य में सही समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने समय से जानकारी दे दी थी, जिसके चलते लोगों की जानों को बचाया जा सका।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आपदा के समय में किए गए सीएम धामी के कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय पर जरूरी कदम उठाए और तेजी राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में केंद्र सरकार की पूरी नजर है।

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को 250 करोड़ रुपए राज्य को एंडवांस दे चुकी है। पीएम मोदी भी राज्य के हालातों को लेकर चिंतित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर बात कर पूरी जारनकारी ली। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नुकसान को रिपेयर करने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर धामी सरकार अच्छे काम कर रही है।

इस दौरान उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे।

Leave a Reply