सट्टे के कारोबार में तीन गिरफ्तार, मोबाइल फोन भी बरामद

नैनीताल। विशेष अभियान समूह  में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल में सट्टा लगाने के बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले का खुलासा कुमाऊं के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे की ओर से शनिवार को स्वयं रूद्रपुर में किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को लंबे समय से नानकमत्ता क्षेत्र में आईपीएल में सट्टा लगाने की शिकायत मिल रही थी।

इसके बाद एसओजी को इस काम में लगाया गया। शुक्रवार रात को एसओजी ने अनाज मंडी में एक घर में छापा मारकर सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में रजत सोनकर निवासी दहला रोड, नानकमत्ता, पिंकू कुमार उर्फ हुड्डा निवासी प्रतापपुर नंबर-9, नानकमत्ता व रमनदीप सिंह उर्फ रमन निवासी बालाजी मंदिर, नानकमत्ता शामिल है।

एसओजी ने मौके से पांच लाख रूपये की रकम व सट्टा में प्रयुक्त होने वाले तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि रजत सोनकर सट्टा का मुख्य सरगना है और व नानकमत्ता व खटीमा के आसपास सट्टा लगवाने का काम करता है।

पुलिस को उसके मोबाइल फोन से लाखों पये की लेनदेन की जानकारी मिली है। विभिन्न माध्यमों से लोगों के खातों में लाखों रूपये का आनलाइन भुगतान किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

Leave a Reply