नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज टाटा संस को एयर इंडिया की कमान सौंप दी है। एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा संस ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी। 68 साल के बाद एयर इंडिया वापस टाटा संस के पास लौट आई है। कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइंस के लिए सबसे अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश के संदर्भ में विनिवेश प्रक्रिया की अंतिम कड़ी में कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा अधिकृत एयर इंडिया स्पेसिफिक अलटरनेट मकैनिजम ने विनिंग बिड पर स्वीकृति प्रदान की है।
एअर इंडिया का 15300 करोड़ रुपए का कर्ज टाटा चुकाएगी। एअर इंडिया पर 31 अगस्त तक 61,560 करोड़ रुपए का कर्ज था। इसमें 15300 करोड़ रुपए टाटा संस चुकाएगी जबकि बाकी के 46,262 करोड़ रुपए भरेगी । इसी के साथ ही टाटा संस को एयर इंडिया के संचालन की जिम्मेदारी मिलेगी लेकिन दफ्तर और जमीन सरकार के पास ही रहेगी।
Good