लखनऊ हवाई अड्डा पर रोका गया भूपेश बघेल को , धरने पर बैठे

लखनऊ । लखनऊ पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर रोक लिया गया।रोके जाने पर बघेल नाराज होकर वही धरने पर बैठ गये।

बघेल अमौसी हवाई अड्डे पर उतरे थे जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हे कानून व्यवस्था का हवाला देते हुये बाहर निकलने से मना किया। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की अधिकारियों से नोकझोंक हुयी।

बघेल ने कहा कि उनका लखीमपुर जाने का कोई इरादा नहीं है, वह फिलहाल लखनऊ में कांग्रेस के दफ्तर जाना चाहते है। अधिकारियों के न मानने पर वह वहीं पालथी मारकर धरने पर बैठ गये।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को दोपहर ढाई बजे कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करना था जिसके बाद उनके सीतापुर जाने की योजना थी जहां पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस निगरानी में रखा गया है।

हालांकि इस घटनाक्रम के बाद पार्टी के मीडिया संयोजक अशोक कुमार ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस को अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया संबोधित करेंगे जबकि बघेल जूम काल से संवाददाताओं से जुडेंगे।

Leave a Reply