नयी दिल्ली। भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जीत रिकॉर्ड मतों से हुई है। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी की जीत 58 हजार से ज्यादा मतों से है। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी को यह उप चुनाव जीतना बेहद जरूरी था। भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल दूसरे नंबर पर रहीं जबकि माकपा के श्रीजीब बिस्वास तीसरे नंबर पर हैं।
मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया, ममता
जीत के बाद ममता ने कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड़यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड़यंत्र करके हमलोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया। मैंने खुद चुनाव लड़ा था लेकिन अभी वो मामला न्यायालय में है। उन्होंने कहा कि क्या-क्या षड़यंत्र नहीं हुआ था। मुझे पैर में भी चोट कर दिया गया था ताकि हम चुनाव न लड़ पाएं। उसके बाद उपचुनाव आया। मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर चुनाव की घोषणा की