देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल की शैलजा पांडे की 61वीं रैंक के सफलता हासिल की। शैलजा पांडे के पिता दीप चन्द्र पाण्डेय ऊर्जा निगम में मुख्य अभियंता है, जबकि मां डा शोभा पांडेय नैनीताल में डॉक्टर हैं। शैलजा मौजूदा समय इंडियन आडिट एंड अकाउंट सर्विस अहमदाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं।
वहीं हरिद्वार के उत्कर्ष ने 172 रैंक हासिल की। उत्कर्ष ने 2018 में 306वीं रैंक हासिल की थी और वर्तमान में एफआईआर में आईएफएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके अलावा बागेश्वर जनपद के भदौरा निवासी सिद्धार्थ धपोला ने 294वीं रैंक हासिल की। सिद्धार्थ ने पिछली बार 163वीं रैंक की थी और वर्तमान में हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं।