धानाचूली । पहाड़ क्षेत्र में लगातार हो रही रुक-रुक के बारिश से गोभी, आलू, मिर्च, मटर सहित कई नकदी फसलों को सीधा नुकसान पहुंच रहा है। कोहरे से बंद गोभी व अन्य फसल काली पड़ चुकी है। जिससे कच्ची फसल के सड़ने का खतरा भी काफी बढ़ गया है। किसानों ने सरकार से फसली ऋण माफ करने की गुहार लगाई है।
वैसे ही इस वर्ष किसानों को आर्थिक मार से गुजरना पड़ रहा है। क्योंकि सब्जी मंडी हल्द्वानी में आलू-गोभी व अन्य फसलों के दाम ना के बराबर मिल रहे हैं। यहां तक की किसानों द्वारा सब्जी मंडी भेजी गई सब्जी में अपना पैसा का तक भुगतान करना पड़ रहा है। यू कहे तो हल्द्वानी एक बोरा बन्द गोभी 80 रुपये का बिक रहा है तो उस बोरे की लागत सौ रुपये से अधिक है। इसलिए किसान को 2 0रुपये अपनी जेब से देने पड़ रहे हैं।
इधर कई किसानों का कहना है कि महंगा आलू का बीज लेकर उन्हें काफी पछतावा हो रहा है। इस वर्ष आढ़तियों से लिए बीज का ही पैसा काश्तकार अदा नहीं कर पा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आय दुगुनी की बात कर रही है लेकिन पहाड़ के किसानों को ऐसा कतई नहीं लग रहा है। बुधवार को भी दोपहर के वक्त तेज बारिश हुई। इधर धूप नहीं आने से आने वाले दिनों में किसानों के सामने अपने पशुओं के लिए चारा इकठा करना भी मुश्किल हो जाएगा। समाचार लिखे जाने तक आसमान में बादल छाए हुए थे वहीं बारिश की संभावना बनी हुई थी।