डीजीपी ने की ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा, सीएम ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली से थे नाराज

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की।सीएम धामी ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की थी जीसके बाद  डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जनपद अधिकारियों के साथ देहरादून की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये कहा कि हमारा फोकस यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं उनसे होने वाली जनहानि को रोकने पर हो न कि चालानों की संख्या में वृद्धि करने पर। ऐसी व्यवस्था बनायें, जिससे जनता को कम से कम परेशानी हो।

कुमार ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निर्देश कि देहरादून शहर में चिह्नित 17 बॉटल-नेक प्वाइंट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग समाधान से बॉटलनेक को ठीक करवाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाये। साथ ही उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मियों को नियुक्त की जाये। डीजीपी ने कहा कि सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) को नियमित यातायात पुलिस की तर्ज पर उपयोग में लाया जाय।

Leave a Reply