वोडाफोन-आइडिया ने महाराष्ट्र और गुजरात में किया 5जी का ट्रायल
मुंबई: वोडाफोन-आइडिया ने महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात में5जी के ट्रायल में डाउनलोड स्पीड 1.5 गीगा बाइट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) होने का दावा किया है।
वीआईएल ने पुणे शहर में क्लाउड कोर, नई पीढ़ी के ट्रांसपोर्ट और रेडियो एक्सेस नेटवर्क के लैब में अपना 5जी परीक्षण किया है। इस ट्रायल में एमएमवेव स्पेक्ट्रम बैंड पर 3.7 जीबीपीएस से अधिक की स्पीड हासिल की गई है। इसके अलावा गांधीनगर और पुणे शहर में 3.5 गीगाहर्ट्ज बैंड 5जी ट्रायल डाउनलोड स्पीड 1.5 जीबीपीएस तक रही है।