मैदान से लेकर पहाड़ तक आफत की बारिश से राहत नहीं
बारिश के साथ भूस्खलन होने से लोगों की बढ़ रही मुसीबत, कई मुख्य सडक़ें व संपर्क मार्ग बाधित
देहरादून । आफत की बारिश से राहत मिल नहीं रही है। मैदान से लेकर
पहाड़ तक हालात कमोबेश एक जैसे बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश
से जनजीवन प्रभावित है। पहाड़ में जगह-जगह भूस्खलन होने और मैदानी
क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं। कई मुख्य सडक़ें
व सपंर्क मार्ग बाधित हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ व केदारनाथ राजमार्ग आज
दिनभर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। लोग जहां के तहां फंसे
हुए हैं। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी मुसीबत के मेघ
बरसने का क्रम जारी है। बीती रात को हुई भारी बारिश ने शहरी व
ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर कहर बरपाया है।
शहर का आधे से अधिक हिस्सा पूरी तरह जलमग्न रहा और सडक़ें
तालाब में तब्दील। कहीं नाले में कार बही तो कहीं पुश्ते ढह गए। जगह-
जगह लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया। आने वाले एक-दो दिन
भी आफत की बारिश से राहत मिलने के आसार कम हैं। मौसम विभाग
का पूर्वानुमान है कि शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों मे आसमान में बादल छाए
रहेंगे। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश होगी।
जबकि गढ़वाल व कुमाऊं के कुछ हिस्सों में एक-दो दौर अपेक्षाकृत भारी
बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी चमक सकती।
इसी तरह देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में
आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बाद में हल्की से मध्यम गति की बारिश
होगी। कुछ क्षेत्रों में एकाध दौर तेज बारिश हो सकती है। यहां पर
तापमान का अधिकतम व न्यूनतम स्तर क्रमश: 31.0 व 2२.0 डिग्री
सेल्सियस के आसपास रहेगा।
इधर, शुक्रवार को भी राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में पूर्वाह्न को मौसम का मिजाज कुछ हद तक सुधरा रहा। पर दोपहर बाद मौसम के तेवर फिर बिगड़ गए। साढ़े चार बजे के आसपास आसमान में मेघ गरजे भी और झमाझम बरसे भी। मेघ बरसने का सिलसिला रात तक जारी रहा। बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों की मुसीबत बढ़ी। कारगी, अधोईवाला, आईएसबीटी, राजीव नगर, डीएल रोड, सर्वे चौक, धर्मपुर आदि जगह जलभराव होने से वाहन सडक़ों पर रेंगते रहे। वहीं रिस्पना व बिंदाल नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। प्रशासन द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है।