बच्चों को बांटे गए उपहार

सिलीगुड़ी ।साक्षरता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी उत्तरायण अपने रोटरी इन्टरनेशनल एडुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत मंगलवार को विद्या छाया स्कूल पोरझार के अत्यंत ग़रीब बच्चों को कापी, पेन पेंसिल रबर और खाने की सामग्री आवंटित की गई। विद्या छाया स्कूल का संचालन यूनिक फ़ाउंडेशन द्वारा चलाया जाता है।

लगभग 60 बच्चों को यह उपहार भेंट किए गए हैं और इस अवसर पर ही ऑस्ट्रियन महाराज मेहता जो कि इस प्रोग्राम के प्रोजेक्ट्स चेयरमैन थे। उनका जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी उत्तरायण के अध्यक्ष अजय गुप्ता , सचिव नरेश अग्रवाल चेयरमैन महाराज मेहता स्पॉन्सर संजीत अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुलदीप बंसल के के सिंह असिस्टेंट गवर्नर एस के सिन्हा चार्टर प्रेसिडेंट वी आर के पारिख सीनियर रोटरी आर के जैन ऑस्ट्रियन डॉक्टर अनिमेष सूझ रहा सीनियर ऑस्ट्रियन आरपी चौधरी मीडिया पास प्रेसिडेंट गोपाल गायन और ऑस्ट्रियन राजीव रंजन ओझा मौजूद थे।

Leave a Reply