जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नजरबंद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी  प्रमुख महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने श्रीनगर स्थित उनके घर में नजरबंद कर दिया है। सुश्री मुफ्ती के फेयरव्यू आवास के मुख्य द्वार को बाहर से बंद कर दिया गया है। उनका आज दक्षिणी कश्मीर के देवसर जाने का कार्यक्रम था।पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद को नजरबंद किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति के दावों की पोल खोलता है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुश्री मुफ्ती को ऐहतियात के तौर पर नजरबंद किया गया है।

पीडीपी नेता ने ट्वीट किया , भारत सरकार अफगान लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करती है वहीं कश्मीरियों को जानबूझकर उपेक्षित किया जा रहा है। मुझे आज नजरबंद कर दिया गया है जिससे घाटी में स्थिति सामान्य होने के प्रशासन के कथित दावे को उजागर करता है।

ये भी पढ़ें-योगी और त्रिवेंद्र में चुनावी रणनीति को लेकर हुई बतकही, योगी…

ये भी पढ़ें-गंगा तटों पर नहीं है पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात

ये भी पढ़ें-बच्चे को बचाने के चक्कर में पिटे तीन युवक, सिर में आए टांके

 

Leave a Reply