बगदाद। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले में 12 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी है। आईएस आतंकवादियों ने ताल अल-स्टीह गांव में संघीय पुलिस की 19वीं ब्रिगेड की दूसरी रेजीमेंट पर हमला किया। इस हमले में तीन अधिकारी घायल भी हुए हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ने इराकी राष्ट्रपति बरहम सालिह को 29 अगस्त को आश्वासन दिया था कि आईएस के खिलाफ अभियान खत्म नहीं हुआ है, बल्कि एक नये चरण में प्रवेश कर रहा है।
वर्तमान में इराक में आतंकवादी समूह का मुकाबला करने के लिए 2,500 अमेरिकी सैनिक स्थानीय बलों की सहायता कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने जुलाई में कहा था कि 2021 के अंत तक इराक में अमेरिकी युद्ध मिशन बंद हो जाएगा और उसके बाद से अमेरिका द्वारा आईएस का मुकाबला करने के लिए इराकी बलों को प्रशिक्षण और सहायता देने की संभावना है।