60 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, अज्ञात में मुकदमा दर्ज

पिरान कलियर। पुलिस ने मोहम्मदपुर पांडा के जंगल से 60 किलो प्रतिबंधित मांस सहित उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मांस कब्जे में लेकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। इमलीखेडा चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर पांडा गांव के मार्ग से होते हुए दो युवक मोटरसाइकिल पर गोमांस ले जा रहे हैं।

मोहम्मदपुर पांडा गांव के कुछ लोगो को आता देख गोमांस ले जा रहे। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक मांस को मोहम्मदपुर पांडा के जंगल में एक गन्ने के खेत में फेंककर जंगल के रास्ते से फरार हो गए। गोमांस फेंके जाने की सूचना पर घटनास्थल पर भीड़ इकठ्ठा हो गई।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोमांस उसमे प्रयुक्त होने वाले उपकरण छुरी कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि मोहम्मदपुर पांडा के जंगल गन्ने के खेत में प्रतिबंधित मांस रखा हुआ मिला है। गोमांस और उसमें प्रयुक्त उपकरण को कब्जे लेकर अज्ञात में गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply