मोदी सरकार की लूट के खिलाफ एकजुट हो रहा है देश : राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को जनता के साथ अन्याय करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार सबको लूटने में जुटी है लेकिन अब पूरा देश इस लूट के खिलाफ एकजुट हो रहा है।

गांधी ने ट्वीट किया, जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है लेकिन अन्याय के ख़लिाफ देश एकजुट हो रहा है।

उन्होंने रसोई की गैस की कीमतों में इस साल जनवरी से शुरू हुई बढ़ोतरी को लेकर एक आंकड़ा भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता महानगरों में गैस की कीमतों में एक जनवरी से एक सितंबर तक भारी बढ़ोतरी हुई है।

उनका कहना था कि चेन्नई और कोलकाता में जनवरी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 710 और 720 रुपये थी जो अब बढ़कर 900 रुपए प्रति सिलेंडर से ज्यादा हो चुकी है। कांग्रेस नेता ने रसोई गैस की कीमत में कई गयी इस बढ़ोतरी को भाजपा की लूट करार दिया और कहा की पूरा देश अब इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हो रहा है।

Leave a Reply