सिलीगुड़ी की जनता को मिला तुलसी बैंक्वेट

सिलीगुड़ी। तुलसी बैंक्वेट का श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा द्वारा राधाबाड़ी स्थित मर्यादा भवन के प्रथम तल्ल में बने भव्य सुसज्जित ” तुलसी बैंक्वेट” का उद्घाटन हुआ। इस तुलसी बैंक्वेट के निर्माण में देवेन्द्र कुमार – सुशीला, संजय – मनीषा, मनोज- शिल्पा सुराणा परिवारों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।

देवेन्द्र कुमार सुराणा के कर कमलों से इस शहर के सबसे बड़े 12000 वर्ग फुट के बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन हुआ। अब यह नया और भव्य वातानुकूलित हाॅल सिलीगुड़ी वासियों के उपयोग के लिए उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बी एस एफ के डी आई जी परसराम जिन्होंने तेरापंथ समाज द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई तेरापंथ महासभा के पदाधिकारीगण में जिसमें शामिल रहे मांगीलाल बोथरा,कन्हैयालाल बोथरा, राजकुमार बोथरा , दीलीप दुगड़ , किशन आंचलिया । महासभा द्वारा उद्घाटन कर्ता देवेन्द्र कुमार सुराणा का सम्मान किया गया। सभा द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में लायंस इंटरनेशनल 322एफ के लायन संजय अग्रवाल,लायन निर्मल गिदङा,लायन अभिजीत सेन,लायन आर के अग्रवाल,लायन नरेश पेङिवाल , लायन संजय मारो दिया, लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी सिटीजन तथा सिटीजन क्राउन के सदस्य गण।
स्वागत भाषण सभा के अध्यक्ष नोरतन घोषल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सभा के पूर्वाध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र छाजेड़ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मैत्री भवन संयोजक मोहनलाल कोठारी दिया। इस मौके पर मनीषा सुराणा ने कहा कि तुलसी बैंक्वेट का उद्घाटन सौभाग्य की बात है । सभा ने बहुत अच्छा स्थायी प्रकल्प समाज को सुपुर्द किया है जो सिलीगुड़ी वासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर सभा द्वारा कुछ नये प्रकल्पों की घोषणा भी की गई।

Leave a Reply