खाद्यान्न नहीं उठाएंगे सस्ता गल्ला विक्रेता,मांगों का समाधान न होन से है नाराज

श्रीनगर। मलेथा-चौकी गोदाम के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा शासन-प्रशासन द्वारा उनकी मांगों का समाधान नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। कहा कि जब तक उनकी मांगों समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तब तक वह खाद्यान्न नहीं उठाएंगे। कहा जो खाद्यान्न विक्रेता खाद्यान्न का उठान करेगा उस पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। रघुवीर सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के मानदेय, रेगुलर भाड़ा, कोविड काल में सरकारी गल्ला विक्रेता की मौत पर 10 लाख रुपये का मुआवजा एवं सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा उठान किए गए खाद्यान्न के बीमा को लेकर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर समस्त सरकार खाद्यान्न विक्रेताओं में रोष है। कहा जब तब उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाएगा। बैठक में युद्धवीर सिंह कठैत, रामदयाल सिंह चौहान, धीरज पाल सिंह, जगदीश सिंह, उपदेश रावत, राजेंद्र प्रसाद, पुरुषोत्तम दत्त उनियाल, जितेंद्र राणा, रामस्वरूप नौटियाल, मनोज सिंह, ठाकुर सिंह, विनोद सिंह कुंवर, सूरत सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, विकास, लक्ष्मण सिंह, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply