वैलून फुलाने बाले सिलेंडर फटने से 2 की मौत , 3 अन्य घायल
मुख्यमंत्री ने सहायता की घोषणा , मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता, गंभीर घायलों को 1 लाख व अन्य घायलों को 50000 सहायता
छिंदवाड़ा से राकेश प्रजापति
छिंदवाड़ा : रक्षाबंधन के अवसर पर स्थानीय छोटी बाजार में बरसों से गुब्बारे बेच रहे एक बुजुर्ग के वैलून भरने वाले सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में एक मासूम बच्चा भी बताया गया है। वही बलून की दुकान संचालन करने वाले वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई यह ह्रदय विदारक घटना स्थानीय छोटा तालाब क्षेत्र की है जहां बलून में गैस भरने के दौरान यह हादसा हुआ ।इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उन्हें त्वरित उपचार दिया जा रहा है ।
सिलेंडर में धमाका इतना भयंकर हुआ कि क्षेत्र में घायलों का खून चारों तरफ फैल गया था । मृतकों में बलून व्यवसाई और दूसरे मृतक चाचा ताजुद्दीन शामिल है जिनकी पत्नी और बच्चा सहित एक अन्य बुरी तरह से घायल है ।
जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है घटना के तुरंत बाद ही मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंच गए और स्थिति को तत्काल संभाल लिया वह गंभीर रूप से घायलों को नागपुर रेफर कर दिया गया है जिनकी संख्या 2 बताई जा रही है ।