पटना । लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए धमकी दी कि उनपर कार्रवाई के बाद में ही अब वह दल के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे । राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर कहकर संबोधित करने वाले तेजप्रताप यादव का उनपर गुस्सा आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद और भड़क गया है । यादव ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन कर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को साफ शब्दों में कह दिया है कि सिंह के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा वह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे । यादव ने कहा कि सिंह ने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है और अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह राजद के संविधान को लेकर अदालत जाएंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी को भी हटाने से पहले नोटिस दी जाती है लेकिन छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को बिना नोटिस अचानक हटा दिया गया ।