उफनते नाले में जिप्सी बही, चालक ने कूदकर बचाई जान

रामनगर । शुक्रवार को सफारी के लिए होटल जा रही एक जिप्सी खिचडी नदी में फंस गई और अचानक जलस्तर बढ़ने पर जिप्सी कुछ दूर तक बह गई और पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही था। ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार रामनगर से एक जिप्सी चालक इकराम जिप्सी लेकर क्यारी गांव स्थित एक रिसोर्ट से सवारियों को लेने जा रहा था। इसी बीच खिचड़ी नदी के तेज बहाव में जिप्सी कुछ दूर बह कर पलट गई। चालक ने तुरंत जिप्सी से कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में ग्राम क्यारी के ग्रामीणों व अन्य युवाओं ने ट्रेक्टर के माध्यम से गाड़ी को ट्रैक्टर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला।

Leave a Reply