टोक्यो ओलंपिक में देश की शान बढ़ाने वाले खिलाडियों को योगी करेंगे सम्मानित

लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को  योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। खेल निदेशक आर पी सिंह ने  बताया कि टोक्यो ओलंपिक में देश के लिये एकमात्र स्वर्ण पदक लाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा और मुक्केबाजी में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन सम्मान समारोह में भाग लेने के लिये लखनऊ आ चुकी है जबकि पुरूष एवं महिला हाकी टीम के अलावा अन्य पदकवीर गुरूवार सुबह तक यहां आ जायेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्­टेडियम में अपरान्ह तीन बजे होने वाले इस कार्यक्रम में स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रूपये के पुरस्कार से नवाजा जायेगा जबकि रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि कुमार दहिया को डेढ़ करोड़ रूपये दिये जायेंगे।

इसके अलावा कांस्य पदक अपने नाम करने वाली शटलर पीवी सिंधु, रेसलर बजरंग पूनिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम के 19 खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। साथ ही टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रूपये तथा टीम के अन्य सदस्यों को 10-10 लाख रूपये की राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को 50-50 लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी। टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रूपये तथा टीम के अन्य सदस्यों को 10-10 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। कुश्ती के लिए दीपक पुनिया को 50 लाख रूपये, गोल्फ खिलाड़ी आदित्य अशोक को 50 लाख रूपये की राशि दी जायेगी। इनके अलावा उत्तर प्रदेश से ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले आठ खिलाड़ियों को 25-25 लाख रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply