टेस्ट के नंबर दो खिलाड़ी बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट

दुबई। इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी पुरुष टेस्ट रैंंकिंग में छलांग लगाई है। पूर्व नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज रूट दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 180 रन की पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंंकिंग में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वह पांचवें नंबर थे, लेकिन दो मैचों में दो शतकों की बदौलत वह 893 रेंटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बैठे कीवी कप्तान केन विलियमसन के करीब आ गए हैं। वह अब विलियमसन से महज आठ रेंटिंग अंक पीछे हैं। आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक दूसरे टेस्ट में ‘ प्लेयर आफ द मैच ’ रहे लोकेश राहुल को भी रैंंकिंग में काफी फायदा हुआ है। पहली पारी में 129 रन की पारी की बदौलत वह 19 स्थानों की छलांग के साथ 37वें स्थान पर आ गए हैं। उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंंकिंग आठ नंबर है, जिस पर वह नवंबर 2017 में रहे थे।

Leave a Reply