केजरीवाल फिर दून में, करेंगे बड़ी घोषणा

आईआरडीटी ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम में लेंगे भाग, रोड शो भी

देहरादून । दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार को देहरादून आ रहे हैं। महीने भर के अंतर्गत उनका यह दूसरा दून दौरा है। उनके दून आगमन को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी की हुई है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल उत्तराखंड के संदर्भ में एक और महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। जिसमें कहा कि आम आदमी पार्टी मंगलवार को एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा मील का पत्थर साबित होगी।
मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल दिल्ली से सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह सीधे बीजापुर गेस्ट जाएंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे वह आईआरडीए ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां पर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसके बाद वह घंटाघर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो निकालेंगे। उनका रोड शो घंटाघर से राजपुर रोड होते हुए दिलाराम चौक तक जाएगा। रोड में आप के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि पिछले दौरे में केजरीवाल ने आप की सरकार बनने पर राज्य में हर परिवार को 30 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि हर महीने राज्य में आऊंगा और इसी प्रकार की नई घोषणा करूंगा। तब से राज्य की सियासत में नया करंट भी लगा है। बहरहाल, केजरीवाल एक बार फिर दून आ रहे हैं तो सत्ताधारी भाजपा व मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नजर भी उनके द्वारा की जाने वाली घोषणा पर रहेगी। इसके बाद राज्य की सियासत में और गर्माहट आ सकती है।
1 Comment
  1. Kriti says

    Ha

Leave a Reply