देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2:00 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप 10 किलोमीटर डिफेक्ट से आया जो राज्य के कई जिलों में देखने को मिला है। हालांकि अभी तक राज्य में किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल गए थे। भूकंप वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार रोहिल्ला के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु देहरादून ही था।