नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले में विशेष जांच संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 16 अगस्त तक के लिए टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी बीच याचिकाकर्ताओं को अदालत के बाहर समानांतर बहस से बचने की सलाह दी है।
मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसी को भी हद पार नहीं करनी चाहिए इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए सभी को मौका दिया जाएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा मैं इस बात को लेकर सहमत हूं कि जिस मामले की सुनवाई कोर्ट में हो रही है उसके बारे में बाहर चर्चा नहीं होनी चाहिए।
न्यायमूर्ति रमन ने केंद्र सरकार की ओर से पेश जनरल तुषार मेहता को पेगासस मामले की जांच संबंधी याचिकाओं पर सरकार से निर्देश लेने के लिए सोमवार 16 अगस्त तक का समय दिया है। 9 याचिकाकर्ताओं में कथित के जासूसी मामले की जांच शीर्ष अदालत की निगरानी में करने की मांग की गई है।