इस्लामाबाद। पाक के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में बीते देर रात अपराधियों ने एक दुकान पर बम से हमला कर दिया। दुकान पर हुए बम से हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। बलूचिस्तान एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि घायलों को शहर के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त के स्वतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रीय ध्वज और उत्सव के सामान दुकान पर बेचा जा रहा था। शहर में पिछले 2 दिनों से राष्ट्रीय ध्वज बेचने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले रविवार को अज्ञात आतंकियों ने स्टाल लगाकर झंडा बेच रहे एक व्यक्ति के ऊपर बम फेंक दिया था जिससे व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था। बम फेंकने के बाद आतंकी फरार हो गए थे। अब तक किसी आतंकी समूह ने यह जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रांत के अलगाववादी समूह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं और हाल के हमलों के लिए भी उन्हें जिम्मेदार माना जा रहा है।