उत्तराखंड : अब 17 अगस्त तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू

देहरादून । कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। राज्य में 17 अगस्त तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इस संबंध में सरकार के शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस बात की जानकारी दी। कर्फ्यू में सभी शर्तें पूर्व की तरह जारी रहेगी। उनियाल ने कहा, प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने कोविड कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा की राज्य में कोरोना की स्थिति पहले से अब सामान्य हो रही है और राज्य सरकार  अब धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रही है। सुबोध उनियाल ने कहा की राज्य में महामारी का केस कम हुआ है लेकिन अब भी संक्रमण का खतरा बरकरार है। उत्तराखंड सरकार ने लोगों को पहले से काफी सारी निरायते दे दी हैं।

Leave a Reply