टोक्यो ओलंपिक : कजाकस्तानी पहलवान को हराकर बजरंग पुनिया ने जीता कुश्ती में कांस्य पदक

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने कजाकस्तानी पहलवान को हराकर पदक अपने नाम किया। बजरंग की फॉर्म गजब की थी और उन्होंने विपक्षी को कोई मौका ना देते हुए यह मैच 8-0 से जीत लिया। 65 क्रिग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के दूसरे कांस्य पदक के लिए बजरंग पुनिया का मुकाबला कजाकिस्तान के पहलवान दौलेट नियाजबेकोव से हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले में दौड़कर अपने मंच में पहुंचे पुनिया इस बार शांत-स्थिर होकर रेसलिंग मेट पर आए।

पुनिया की बॉडी लैग्वेज सेमीफाइनल मुकाबले की तुलना में इस बार अलग थी, उन्होंने चपलता दिखाई और अटैकिंग मोड ऑन रखा। पहला और दूसरा मिनट बिना किसी अंक के निकल गया और फिर मैच का पहला प्वाइंट भारत के खाते में आया। पहले राउंड का अंत आते-आते बजरंग बहुत एक्टिव हो चुके थे और उन्होंने एक और अंक लेकर भारत को पहले राउंड की समाप्ति पर 2-0 से आगे कर दिया।

Leave a Reply