नैनीताल। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिरसा गांव के लोग गांव के लिए लंबे समय से बन रही सडक़ के कारण उनके पारंपरिक पैदल रास्ते भी बंद हो जाने से परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गांव के लिए निर्माणाधीन सडक़ का कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
बताया गया है कि सिरसा गांव को हाईवे से जोडने के लिए वर्ष 2015 में करीब 69 लाख रुपये की धनराशि से महज 1.75 किमी सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। छह बरस बीत जाने के बावजूद आज तक सडक़ गांव नही पहुंच पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी भी गांव से सडक़ 800 मीटर दूर है। साथ ही उनका आरोप है कि सडक़ निर्माण के नाम पर बेतरतीब खदान किया जा रहा है। इससे उनके पारंपरिक पैदल रास्ते भी बंद हो गए हैं। इसके अलावा पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, पर कोई सुध लेवा नहीं है। पूर्व में तत्कालीन कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया था, पर इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। ऐसे में ग्रामीणों ने सडक़ पर उतर कर रोष जताया। कहा कि सडक़ निर्माण की आड़ में बजट ठिकाने लगाया जा रहा है पर सडक़ सुविधा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा। यदि जल्द मोटर मार्ग निर्माण न हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान इंदु जीना, कमल सिंह जीना, ज्योति जीना, कुबेर जीना, आनंद सिंह, रूप जीना, चंदन सिंह, कुशाल सिंह, राजेंद्र नेगी, त्रिलोक सिंह, दिनेश, देवेंद्र सिंह, कलावती देवी, पार्वती देवी, लीला जीना, पार्वती देवी, आशा देवी, पुष्पा देवी व मुन्नी देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।