आठ वर्ष बाद भी नहीं हो पाया सेम-डुंगरी मोटरमार्ग का निर्माण
सडक़ न होने से मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं ग्रामीण
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र के अन्तर्गत आठ वर्ष पूर्व स्वी.त रतनपुर-दरमोला से सेम डूंगरी मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू न होने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासा रोष बना हुआ है। सडक़ निर्माण समिति स्वीली भरदार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्रीय लोगों को यातयात सुविधा का लाभ मिल सके।
सडक़ निर्माण समिति स्वीली के अध्यक्ष .ष्णानंद डिमरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2013 में जिला योजना के तहत रतनपुर दरमोला मोटरमार्ग से सेम-डुंगरी ढ़ाई किमी मोटरमार्ग के लिए 31.5 लाख की स्वी.ति मिली थी। जिसके बाद सडक़ निर्माण समिति के बैनर तले स्वीली ग्राम पंचायत के स्वीली, सेम, डुंग्री के ग्रामीणों ने मोटरमार्ग निर्माण को लेकर 26 जनवरी 2018 से 7 फरवरी 2018 तक गांव में क्रमिक अनशन किया था, जिसके बाद स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था, लेकिन मोटरमार्ग स्वी.ति के लंबा समय बीतने के बाद भी अभी तक मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। गत अप्रैल माह में वन विभाग पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के स्तर पर वीसी के माध्यम से हुई बैठक में वनभूमि अधिक होने से सडक़ के लिए नया प्रस्ताव मांगा गया। जिसके बाद सडक़ निर्माण समिति स्वीली ने ग्रामीणों एवं लेानिवि के साथ गत जून माह में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से नया प्रस्ताव एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र ग्रामीणों ने विभाग को सौंपा। जिसके बाद लोनिवि रुद्रप्रयाग के अधिकारियों ने 28 जून को नया समरेखण सर्वे का कार्य करवाया गया। जिसमें विभाग की आर से कोई कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने स्तर से संबंधित विभागीय अधिकारियों को मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देशित किए जाने की मांग की है।