नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। CBSE बोर्ड 10वीं कक्षा के एग्जाम 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों ने दिए थे, जिनमें से 20 लाख 76 हजार 997 स्टूडेंट्स पास हुए। सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 99.04 फीसदी छात्र पास हो गए।
दिल्ली वेस्ट रीजन में 98.74 फीसदी, दिल्ली ईस्ट रीजन में 97.80 फीसदी जबकि नोएडा रीजन में 98.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में सफल रहे। बेंगलुरु रीजन में 99.96 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा क्लियर की।CBSE के मुताबिक 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है, लड़कियों का पास परसेंटेज 99.28 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 98.89 प्रतिशत है। लड़कों के मुकाबले 0.35 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।