पीएम आवास योजना से डोईवाला में बनाए जाएंगे 182 आवास

डोईवाला। ब्लाक सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास स्वीकृति समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डोईवाला विधानसभा के 182 परिवारों के आवास बनाए जाएंगे। पूरे देश भर में केंद्र सरकार ने 1.8 करोड़ से ज्यादा आवास बनाए हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 42.38 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खोले गए हैं। उज्जवला योजना में 8.03 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए गए हैं। केंद्र व राज्य की सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और डबल इंजन की सरकार द्वारा जनकल्याण के आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करते हुए समाज के सबसे पिछड़े वर्ग की खुशहाली के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं ।इस अवसर पर पूर्व दर्जा धारी करण वोहरा, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत,राजकुमार राज, उषा कोठारी, वेद प्रकाश कंडवाल, ईश्वर रौथाण, लच्छीराम लोधी, अवतार सिंह, अमित कुमार, अमन लोधी, चंद्रभान सिंह, ग्राम प्रधान पंकज रावत, नरदेव पुंडीर, विपिन कुमार, रोहित क्षेत्री, सुमित लोधी, ललित पंत उपस्थित रहे।

Leave a Reply