बरसात से 12 मोटर मार्गों में भूस्खलन
चार बॉर्डर रोड सहित करीब दो दर्जन से अधिक मार्ग अब भी बंद
जिले में बुधवार को भी रुक रुक कर बारिश हुई। हालांकि दोपहर बाद अनेक स्थानों पर यह थम गई। बारिश के बीच मलबा आने से चार बॉर्डर रोड सहित करीब दो दर्जन से अधिक मार्ग अब भी बंद हैं। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश मंगलवार रात और बुधवार दोपहर बाद तक जमकर हुई। दोपहर बाद मौसम कुछ खुला लेकिन आसमान में बादलों का डेरा जमा रहा। इस बीच बुधवार सुबह करीब नौ बजे तक जिले में 27 मार्ग बंद थे। जिनमें से पिथौरागढ़-तवाघाट बॉर्डर रोड और पिथौरागढ़-थल राज्य राजमार्ग दोपहर से पहले सुचारू कर दिए गए। जिले में अब भी जौलजीबी-मुनस्यारी, तवाघाट-सोबला, तवाघाट-घट्टबगड़ तथा सोबला-दर-तिदांग और अर्थिंग बॉर्डर रोड बंद हैं। साथ ही कपकोट-शामा-कपकोट-शामा-तेजम राज्य राजमार्ग और तवाघाट-नारायण आश्रम जिला मार्ग सहित ग्रामीण सड़कों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक मार्ग बंद हैं। वहीं नदियों का जल स्तर दोपहर बाद बारिश थमने पर घटने लगा। फिलहाल सभी नदियां चेतावनी के निशान से नीचे बह रही हैं।