योगी सरकार ने रद्द की कोरोना को देखते हुए कांवड़ यात्रा

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा पर बड़ा फैसला लिया है। कांवड़ संघ से बातचीत के बाद योगी सरकार ने  कोरोना को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द की। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी योगी सरकार को पुर्नविचार करने को कहा गया था। जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। इससे पहले उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी फैसला लेते हुए कहा था कि संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए ऐतिहातन हर कदम उठाने की तैयारी सरकार की है और इसलिए कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी।

सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा को लेकर सुनवाई हुई थी। उच्चतम न्यायालय ने 16 जुलाई को कहा था कि धार्मिक सहित सभी भावनाएं जीवन के अधिकार के अधीन हैं, साथ ही न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को 19 जुलाई तक उसे यह सूचित करने के लिए कहा कि क्या वह राज्य में “सांकेतिक” कांवड़ यात्रा आयोजित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेगी।

1 Comment
  1. Kriti says

    Good ⭐⭐⭐

Leave a Reply