नयी दिल्ली। पौड़ी गढ़वाल के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। हमें इस दिशा में नये नजरिया से मंथन करने की आवश्यकता है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि हमें समय के साथ पर्यटन की नीति में भी बदलाव की जरूरत है। ताकि पर्यटन को आर्थिकी के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन को पूरी तरह से विकसित करके लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन काफी प्रभावित हुआ है। लेकिन इसको पटरी पर लाने की कोशिश करनी होगी। तीरथ ने कहा कि साहसिक पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की आवश्यकता है। सांसद तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के पांचवे दिन कुमारकोम में केरल राज्य सरकार, केरल पुलिस, पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न हितधारक, पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ “साहसिक पर्यटन और आतिथ्य”, “पर्यटन नीति” और अन्य विषयों पर बैठक में भाग लिया।