नई दिल्ली । पीयूष गोयल को भाजपा ने राज्यसभा का नेता सदन बनाया है। थावरचंद गहलोत की जगह पीयूष लेंगे। थावरचंद गहलोत के राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह पद खाली हुआ था। आपको बता दें कि राज्यसभा में नेता के लिए भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी का भी नाम आगे चल रहा था। राज्यसभा में पीयूष गोयल की सीट पीएम मोदी के साथ होगी। पीयूष गोयल 2010 से राज्यसभा के सदस्य हैं। राज्यसभा में अब तक सरकार के लिए आंकड़ों को जुटाने का काम पीयूष गोयल करते रहे हैं। थावरचंद गहलोत से पहले नेता सदन की जिम्मेदारी भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जेटली संभाल रहे थे। राज्यसभा में नेता सदन की भूमिका कई दिग्गजों ने निभाई है।