देहरादून। दिल्ली और उत्तराखंड सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर जेएल काॅल और उनके तत्कालीन एचडी के कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें 12 ठिकाने उत्तराखंड और एक दिल्ली और एक नोएडा का है ।छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ गड़बड़ी से जुड़े कुछ अहम सुराग लगे हैं । कार्रवाई देर रात तक जारी थी।
सूत्रो के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली और उत्तराखंड की सीबीआई की संयुक्त टीम ने एचएनबी गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर जेएल कॉल के आवास और दफ्तर पर छापेमारी की। पूर्व वीसी के तत्कालीन ओएसडी के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। सीबीआई को विभिन्न बैंकों में तीन लॉकर्स का भी पता चला है। छापेमारी में सीबीआई के हाथ गड़बड़ी से जुड़े कई अहम दस्तावेज लगे हैं।