फिलीपींस में मिलिट्री प्लेन क्रैश, 17 सैनिकों की मौत, 40 को बचाया गया

नयी दिल्ली। फिलीपींस में एक मिलिट्री प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। प्लेन 92 सैनिकों को लेकर कागायन डी ओरो सिटी से उड़ान भरी थी। रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने बताया कि दुर्घटना स्थल से 17 सैनिकों के शव बरामद हुए हैं तथा 40 लोगों को बचाया गया है। वहीं वायु सेना ने बयान जारी कर कहा कि कि लॉकहीड सी-130 विमान लैंंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वायु सेना ने कहा, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह दुर्घटना सुलु प्रांत के पाटीकुल में घटित हुयी है तथा तस्वीरों में पेड़ों के बीच विमान के मलबे से आग की लपटें और धुआं निकलते हुए दिखाई दे रहा है।  लोरेंजाना ने पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 92 लोग सवार थे, जिसमें तीन पायलट और पांच अन्य चालक दल के सदस्य शामिल थे।

वहीं सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply