देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने तीरथ सिंह रावत को लेकर भाजपा पर प्रहार किया है। रावत ने कहा है कि भाजपा की वजह से एक मुख्यमंत्री केवल हास्यास्पद व्यक्तित्व बनकर रह गयी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वर्तमान मुख्यमंत्री न केवल एक हास्यास्पद व्यक्तित्व बनकर रह गये, बल्कि सारी भाजपा की सरे चौराहे भद पिटी है।
उन्होंने कहा है कि कितनी हास्यास्पद बात है कि मुख्यमंत्री ने पहले इस्तीफा दिया अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को और उसके बाद गर्वनर को इस्तीफा हुआ। वे लिखते हैं कि खैर ये उनकी दलगत निष्ठा की बात हो सकती है।
रावत लिखते है कि एक बात स्पष्ट है न वो पहले संवैधानिक आवश्यकता को समझ पाए और न अब संवैधानिक आवश्यकता को समझ रहे हैं।
भाजपा ने इन लगभग साढ़े 4 साल के अंदर राज्य को भयंकर बेरोजगारी दी, अर्थव्यवस्था छिन्न-भिन्न कर दी, विकास के काम ठप पड़े हैं, कानून व्यवस्था की स्थिति में निरंतर गिरावट आ रही है और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में राज्य सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई और तो छोडि़ए टेस्टिंग घोटाला जो हरिद्वार में हुआ। उसने हमारे राज्य की साख को भी बट्टा लगाने का काम किया। भाजपा को इन सवालों का जवाब उत्तराखंड के लोगों को देना पड़ेगा, चाहे वो किसी को मुख्यमंत्री बना लें।