देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार की रात 11.15 मिनट पर अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंप दिया है।
इसके पहले सचिवालय में रात 9.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया।
तीरथ ने कहा कि कोरोना की वजह से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को काफी तगड़ा झटका लगा है पर सरकार ने पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया है। खास बात यह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीरथ अपने इस्तीफे के बारे में कुछ भी नहीं कहा और न कोई पालिटिकल बात कही। उन्होंने सिर्फ अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया।
रात को राजभवन इस्तीफा देने पहुंचे तीरथ सिंह रावत के साथ सुबोध उनियाल,अरबिंद पांडे और बिशन सिंह चुफाल सहित पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे।
Dekhna hoga upchunav me Teerath Singh Rawat jeet darj karte hein ya nahi?